
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल, रसोई गैस और कुछ अन्य खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ शुक्रवार को सोशल मीडिया अभियान शुरू किया। जिस कड़ी में राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर ट्वीट कर निशाना साधा है।
पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोगों से ‘ स्पीकअप अंगेस्ट प्राइज राइज ’ अभियान से जुड़कर महंगाई के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।
राहुल ने ट्वीट किया, ‘‘ महंगाई एक अभिशाप है। केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महंगाई के दलदल में धकेलती जा रही है। देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए।’’
महँगाई एक अभिशाप है।
केंद्र सरकार सिर्फ़ टैक्स कमाने के लिए जनता को महँगाई के दलदल में ढकेलती जा रही है।
देश के विनाश के ख़िलाफ़ अपनी आवाज़ उठाइए-#SpeakUpAgainstPriceRise कैम्पेन से जुड़िए। pic.twitter.com/jQ2JhXElAa
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 5, 2021
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आरोप लगाया, ‘‘मोदी सरकार की ओर से उठाए गए हर कदम से आम लोगों की जेब खाली हुई है। देश के लोग इसे सहन नहीं करेंगे और अपनी आवाज उठाएंगे।’’
Every single step the Modi govt has taken has been to empty the pockets of the common citizen to fill the sarjqr’s coffers.
India will not tolerate this anymore.
India will rise up,
India will #SpeakUpAgainstPriceRise pic.twitter.com/VmjOs8s2T8— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 5, 2021
कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने भी इस अभियान के तहत सरकार पर निशाना साधा।